पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में विद्यार्थी एथलेटिक क्लब एवं भवर पोखर सीसी विजयी

0

पटना : पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग मैच में विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने ईगल क्रिकेट क्लब को 119 रनों से पराजित किया।

विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विद्यार्थी एथलेटिक क्लब ने 204 रन 6 विकेट खो कर बनाया।जवाब में ईगल क्रिकेट क्लब 85 रन पर ऑल आउट हो गई।

संक्षिप्त स्कोर

विद्यार्थी एथलेटिक क्लब 204 रन 6 विकेट के नुकसान पर। अर्पित ने 58 रन 36 गेंद पर बनाया। जीशान 50 रन 32 गेंद खेलकर बनाया, पीयूष ने 39 रन बनाया। हरीश 3 विकेट 39 रन देकर,आदि एक विकेट 36 रन देकर।

ईगल क्रिकेट क्लब 85 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर। हरीश 33 रन, आदि 14 रन अर्पित दो विकेट 17 रन पर, आलोक दो विकेट 23 रन देकर, सत्या 2 विकेट 16 रन पर।

आगे खेले जाने वाले मैच

04.06.2024 प्रातः 8:00 बजे से।

ईगल क्रिकेट क्लब वनाम वीनू मांकड़ क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से : खगोल क्रिकेट क्लब वनाम साधना पूरी क्रिकेट क्लब
05.06.2024
क्वार्टर फाइनल प्रातः 8:00 बजे से
करबिगहिया क्रिकेट क्लब वनाम एवरग्रीन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज वनाम पायनियर क्रिकेट क्लब।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here