नालंदा : श्यामल सिन्हा अंडर -16 क्रिकेट इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में आज का. मुकाबला नवादा और जहानाबाद की टीम के बीच खेला गया। जिसमे जहानाबाद 7 विकेट से जीता।
आज खेले गए मैच में नवादा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 133 रन बनाये। नवादा की ओर से पृथ्वी ने 23 रन, विक्रम ने 28 रन, हर्ष ने 26 रन और राज पाण्डेय 15 रन का योगदान दिया। जहानाबाद की ओर से गेंदबाज राज कमल ने 3, प्रिंस ठाकुर ने 3, प्रिंस ने एक तथा कुमार शान ने एक विकेट अपने नाम किया।
जवाब में खेलने उतरी जहानाबाद की टीम ने 21.5 ओवर में 3 विकेट खोकर मात्र 138 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया ।जहानाबाद की ओर से अंकुल ने अर्धशतक 54 रन, सन्नी ने 26 रन, कनिष्क नाबाद 29 रन और कुमार शान नाबाद 10 रन का योगदान दिया।नवादा के गेंदबाज मोहम्मद जावेद ने दो विकेट तथा इशू ने एक विकेट अपने नाम किया।जहानाबाद के अंकुल को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया।कल टूर्नामेंट का पांचवा मैच जहानाबाद बनाम नालंदा के बीच खेला जायेगा।