श्यामल सिंहा अंडर-16 क्रिकेट में आयुष का शतक,औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रन से हराया

0

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पाचवां मैच रोहतास डी.सी.ए. और औरंगाबाद डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमे औरंगाबाद ने रोहतास को 73 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

सुबह औरंगाबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए औरंगाबाद की टीम  निर्धारित 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 268 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाई जिसमें आयुष कुमार ने शानदार शतक लगाते हुए 82 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाये इसके अलावा ओपनर अनमोल सिंह ने 68 गेंद में 68 रन और दुसरे ओपनर विकास कुमार ने 61 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तीनो के अलावा पियुष ने नाबाद 16 रन और पवन ने 11 रन बनायें।रोहतास की ओर से अजीत गुप्ता 45 रन कृष 34 रन और अभिनंदन ने 28 रन खर्च करके 1-1 विकेट प्राप्त किये।

रोहतास की टीम 269 रन का पीछा करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 195 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 73 रन दुर रह गई जिसमें कृष कुमार ने 47 गेंद में नाबाद 54 रन और दीपू कुमार ने 79 गेंद में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली इन दोनो के अलावा अभिनंदन कुमार ने 30 गेंदो में 33 रन और अभिषेक 13 रन,विक्की गुप्ता 12 रन और शिवम ने 10 रन बनाये।
औरंगाबाद की ओर से सौरव कुमार 44 पर 2 और बादल,विशाल जयेंद्र,नंदन,विशाल सत्यम व अविरल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।

प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी आयुष कुमार को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए विजय हजारे खिलाड़ी विकास पटेल ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और मधुबनी के अमरेंद्र पांडेय ने किया और स्कोरिंग  सौरव कुमार और विशाल कुमार ने किया।शनिवार को भोजपुर डीसीए का मुकाबला कैमूर डीसीए से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here