श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट : रोमांचक मुकाबले में पूर्णिया ने मधेपुरा को 03 विकेट से हराया।

0

पूर्णिया : आज ग्रीन वैली गुलाबबाग़ में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर -16 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता मैच पूर्णिया बनाम मधेपुरा ।टॉस जीत कर मधेपुरा के कप्तान ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

मधेपुरा ने 40 ओवर के मैच मैं 32.3 ओवर 10 विकेट खो कर 68 रन बना सकी ।मधेपुरा के बल्लेबाज ओंकार कुमार ने 21 रन 43 गेंदों, आयुष्मान ने 12 रन 30 गेंद, अंकित कुमार ने 10 रन 13गेंद मैं बनाया ।पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी मैं मो. कैफ ने 06 ओवर 08 रन देकर 05 विकेट, डेरन रजा ने 06 ओवर 11रन 01 विकेट ,अंकित कुमार ने 06 ओवर 11 रन 01 विकेट लिए ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया 18.2 ओवर मे 07 विकेट
खो कर 69 रन बना कर मैच जीत ली ।पूर्णिया की तरफ से बल्लेबाज अहसान खान ने 16 रन 25 गेंद , मो. अशर अली ने 16 रन 27 गेंद बनाया।
*मधेपुरा की तरफ से गेंदबाजी ओंकार कुमार ने 07 ओवर मैं 15 रन देकर 03 विकेट, अरव राज ने 06 ओवर 16 रन 03 विकेट हासिल किये ।

मैच के निर्णायक बी सी ए पैनल अंपायर सुनील सिंह ( पटना ) एवं
तनवीर आलम ( अररिया ), मैनउल स्कोरर रोहित कुमार एवं डिजिटल स्कोरर नीरज कुमार ।उपस्थित सदस्य – जयंत कुमार सचिव, अब्निश सिंह , अभिषेक ठाकुर, सहादत हुसैन, भाष्कर दुबे, सक्षम सिंह,मुस्तफा जमाल राजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here