बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित श्यामल सिंह अंडर 16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन का आठवां मैच बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर खेला गया आज का मैच खगड़िया और सहरसा के बीच खेला गया।
सहरसा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खो कर 173 रन बनाएं और 174 रनों का लक्ष्य मिला सहरसा की ओर से मृणाल सिंह ने 53 रन और आयुष रंजन ने 35 रन बनाए खगड़िया की ओर से विद्यानंद, प्रिंस ,रोहित, अमन, ने 1 -1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम 29 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन हासिल कर लक्ष्य हासिल कर लिया खगड़िया की ओर से अमन ने नवादा 55 रन और अभिषेक राज ने 46 रन बनाए और सहरसा की ओर से संजीत ,आशुतोष ,मोहित 1-1विकेट प्राप्त किया
मैन ऑफ़ दी मैच का पुरस्कार अमन को दिया गया। अंपायर के रूप में अमित रंजन और तैयब हुसैन थे और स्कोरर के रूप में राम कुमार और विश्वजीत मौजूद थे। इस मौके पर प्रतीक भानु ,विश्वजीत कुमार, निराला कुमार , मो इमरान आलम, मो जमशेद रामकुमार सहित कई लोग मौजूद थे कल का मैच मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के बीच खेला जाएगा।