रणधीर वर्मा अंडर 19 “रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन” क्रिकेट टीम में पूर्वी चम्पारण से चार खिलाड़ी चयनित : _ रवि राज

0
  • पहला मैच सोनपुर में औरंगाबाद से 20 से 21 जून को खेला जाएगा।

मोतिहारी। पूर्वी चम्पारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव रवि राज ने बताया हैं कि रणधीर वर्मा अंडर 19 रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन क्रिकेट टीम में पूर्वी चम्पारण के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो बड़े ही हर्ष का विषय है।

जिन चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है वे अमन मिश्रा, हिमांशु कुमार, अमित कुमार व अभिनव गुप्ता हैं। जिनका पहला मैच सोनपुर में 20 से 21 जून को दो दिवसीय खेला जाएगा। दूसरा मैच वैशाली से 24 से 25 जून व तीसरा मैच रेस्ट ऑफ सीमांचल जोन से 28 से 29 जून को खेला जाएगा ।श्री राज ने बताया कि रेस्ट ऑफ वेस्टर्न जोन क्रिकेट टीम इस बार रणधीर वर्मा अंडर 19 में बेहतर प्रदर्शन कर अपने जोन का नाम रोशन करेंगी ऐसी शुभकामनाएं टीम के साथ हैं।

पूर्वी चम्पारण से चार खिलाड़ी चयनित होने पर एसोसिएशन के अध्यक्ष आकर्षण आदित्य, सचिव रवि राज, कन्हैया प्रसाद, अभिषेक ठाकुर,अयाज अहमद, मधुरेंद्र सिंह, ब्यूटी कुमारी, रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार, संजय कुमार टुन्ना, शैलेन्द्र मिश्र बाबा, रवि कुमार चुट्टून, संत कुमार, अमित कुमार गुड्डू ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here