शिवहर ने सीतामढ़ी को 116 रनों से हराया

0

बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बरौनी फर्टिलाइजर के मैदान पर आयोजित मिथिला जोन का मैच सिवहर और सीतामढ़ी के बीच खेला गया सिवहार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

सिवहर की टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बने सिवहर की ओर से नीतीश 76 और विवेक 39रन बनाए और सीतामढ़ी की ओर से उज्जवल 2 सुमन ने 1विकेट लिए।

सीतामढ़ी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में 98रनों पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई सीतामढ़ी की ओर से अफजल आलम ने 23 रन और तातीयानंदन ने 20 रन बनाए शिवहर की ओर से विवेक 4 आदर्श 2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विवेक आनंद को दिया गया अंपायर के रूप में आशुतोष कुमार और प्रतीक भानु तथा स्कोर के रूप में विश्वजीत और सन्नी थे कल का मैच सुबह के 6:00 शिवहर और मधुबनी के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here