बेगूसराय : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा बरौनी के आरकेसी मैदान पर आयोजित मिथिला जोन का मैच सुपौल और दरभंगा के बीच खेला गया जिसमें दरभंगा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
सुपौल ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए दरभंगा की ओर से रवि राज 91 रन और अरमान नायर ने 41 रन बनाए सुपौल की ओर से महफूज कादरी 3 विकेट और अभिषेक गुप्ता 3 विकेट लिए।
जवाब में उतरी दरभंगा की टीम ने 39 ओवर में 10विकेट पर 206 रन बना पाई दरभंगा की ओर से अनुपम चौधरी 79 रन और महफूज कादरी 28 रन बनाए सुपौल की ओर से युवराज राजेश, सुशील कुमार, विक्की कुमार ने 2-2 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपौल के रविराज को दिया गया अंपायर के रूप में वेद प्रकाश और चंदन थे और स्कोरर के रूप में रामकुमार थे।