पटना: मान्यता मिलने के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पहली बार महिला क्रिकेट के उत्थान के लिए विभिन्न आयु वर्ग में टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में U-15 आयु वर्ग के टूर्नामेंट का समापन मोइनूल हक स्टेडियम में टीम ए और टीम सी के बीच खेले गए फ़ाइनल मैच के साथ हुआ, जहां टीम ए ने टीम सी को 167 रनों से हराकर इस टूर्नामेंट की विजेता बनी।
U-15 बालिका वर्ग के टूर्नामेंट के लिए सभी जिलों के खिलाड़ियों का ट्रायल लेकर कुल चार टीम –ए, टीम-बी, टीम-सी और टीम-डी बनाई गई। सभी टीमों के बीच 10 जून से पटना के शाखा ग्राउंड और मोइनूल हक स्टेडियम में मैच खेला गया, जिसमें टीम ए ने ग्रुप के सभी तीन मैच जीते और टीम-बी, सी और डी ने एक एक मैच जीते, जहां टीम-बी को रन रेट के आधार ग्रुप के दूसरे नंबर की टीम घोषित करते हुए फ़ाइनल खेलने का अवसर दिया गया।
फ़ाइनल मैच में टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट पर 258 रन बनाई, जबकि जवाब टीम-बी 26.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
टीम-ए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रतिभा सैनी 75 रन, अक्षरा गुप्ता 39 रन और रिया सिंह 5 रन बनाकर आउट हुई, तथा प्राची कुमारी 10 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट और एकता राज 58 रन तथा नेहा यादव 29 रन बनाकर नाबाद रही। टीम सी की ओर से कुमारी तापसी ने दो और तपस्या कश्यप ने एक विकेट प्राप्त की।
जवाब में उतरी टीम सी की शुरुआत काफी खराब रही, पहले हीं ओवर में प्राची ने तीन खिलाड़ियों साक्षी कुमारी शून्य, निशा कुमारी शून्य और कृत्य कुशवाहा शून्य कोआउट कर टीम सी को बैकफूट पर ला दिया। इसके बाद कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पायी और पूरी टीम 26.4 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम सी के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए प्राची 3 रन, अनुष्का 15 रन, राखी, तपस्या , शिखा- शून्य, रिया 11 रन, कृतांजली 27 रन बनाकर आउट हुई, जबकि नित्या 7 रन बनकर नाबाद रही। टीम ए की ओर से प्राची ने 4 विकेट, हानिया हुमरिया और वैष्णवी ने 2-2 विकेट प्राप्त किया, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुई।
खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल हो: राकेश तिवारी
मैच के बाद दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया-उल आरफीन, मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा, सी ई ओ मनीष राज, जी एम क्रिकेट सुनील सिंह, जी एम प्रशासन नीरज सिंह, जी एम एंटी करप्शन अजीत कुमार पांडे, अध्यक्ष के निजी सचिव मधु शर्मा, पटना जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह, चयन समिति (महिला वर्ग) की राखी सिन्हा और मैनेजर कौशल किशोर तिवारी उपस्थित रहे।
इस जीत के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने विजेता टीम के सदस्यों सहित इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी सदस्यों को शुभकामना दिया और कहा कि यह टूर्नामेंट बालिका वर्ग के क्रिकेट का इंट्री लेवल का टूर्नामेंट है, इसमें भाग लेने वाली सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।