बेगूसराय : आज मिथिला जॉन का मैच शिवहर और दरभंगा के बीच बेगूसराय फ़र्टिलाइज़र के मैदान पर खेला गया सीतामढ़ी के कप्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 36 ओवर में 10 विकेट होकर 159 रन बनाए दरभंगा की ओर से हसीर निजाम 3 विकेट प्रकृति राज 2 विकेट प्राप्त किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दरभंगा की टीम 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए और लक्ष्य को हासिल कर लिया दरभंगा की ओर से अंकित राज 61 रन अनुपम 25 रन बनाएं सीतामढ़ी की ओर से तात्यानंद और रिशु कुमार 2 विकेट प्राप्त किया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंकित को दिया गया अंपायर के रूप में आशुतोष कुमार और प्रतीक भानू थे और स्कॉरर के रूप में विश्वजीत और सन्नी थे कल का मैच सुबह के 6:00 बजे से शिवहर और सुपौल के बीच खेला जाएगा।