बिहार अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी टीम ए

0

जमुई : बिहार U 19 महिला टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच टीम A और F के बीच श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में खेला गया । जिसमें टीम F ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खो कर 110रन बनाई , बैटर अनन्या तिवारी ने 71 गीतांजलि ने 22 रनों की योगदान दी। टीम A की गेंदबाज रोजी ने 01 विकेट ली।

IMG-20240614-WA0013-200x112 बिहार अंडर 19 महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी टीम ए

110रनों का पीछा करने उतरी टीम A ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर ली । इस प्रकार टीम A ने फाइनल मैच 3 विकेट से मैच जीत ली । टीम A के तरफ से अंजली ने नाबाद 47 रन खुशी गुप्ता ने 17 रनों की योगदान दी । टीम F के तरफ से अनन्या तिवारी ने 3, नंदिनी ने 2 विकेट ली। विनर ओर रनर टीम को संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह औऱ उपाध्यक्ष अशोक सिंह द्वारा कप दे कर सम्मानित किया गया ।

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार टीम F की अनन्या तिवारी को जमुई जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह जी के द्वारा दिया गया । प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी अनन्या तिवारी को दिया गया । बेस्ट बैटर का पुरस्कार जिया सिंह को ब्लैक डायमंड एजुकेशन ग्रुप के डायरेक्टर अनिल सिंह के द्वारा दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका सचिन कुमार( मुजफ्फरपुर) और दीपक कुमार (खगड़िया) जबकि स्कोरर सुमन कुमार और शुभम सिंह राजपुत ने निभाई ।

मैच के दौरान राजीव रंजन भालोटिया,जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सह अशोका पब्लिक स्कूल के अशोक सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान , BCL के चेयरमैन संजय कुमार सिंह , राजेश कुमार ,जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डॉ राकेश सिंह, श्रीकांत केशरी ,नितेश केशरी ,बिहार स्टेट टीम की महिला खिलाड़ी ज्योति , गौरी शंकर पाल ,सत्येन्द्र सिंह , मयंक मेहता आदि उपास्थि थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here