बिहार राज्य में रॉलबाल खेल के विकास हेतु एक सेमिनार का किया आयोजन

0

पटना : आज दिनांक 15/06/2024 पटना के दानापुर रेलवे कॉलोनी स्थित ओ बी सी सभाकक्ष में बिहार राज्य में रॉलबाल खेल के विकास हेतु एक सेमिनार आयोजित हुआ। इस सेमिनार में राज्य के अलग अलग जिलों से 30 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सभी प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझाव रखे। सभी जिलों में खिलाडियों को प्रशिक्षण देना। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराना। राष्ट्रीय प्रतियोगिता, ईस्टजोन चैम्पियनशिप के आयोजन पर विचार किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता अखिलेश कुमार मणि ने किया। मंच संचालन राष्ट्रीय प्रशिक्षक सौरभ कुमार ने किया।

इस आयोजन में भोला थापा,राहुल कुमार, अरविंद कुमार, अवकाश कुमार, बिंदू कुमार, विक्की कुमार, नीतिश राय,शाहिल कुमार, ध्रुव, पियूष, आर्यन ,कृष, स्पर्श अभी,आशुतोष राणा,प्रशांत कुमार, उत्तम, सोनु, मोनु, कामली इत्यादी उपस्थित रहें। अंत में भोला थापा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here