नालंदा : आज एकंगरसराय (नालंदा ) में चलरहे अंडर 19 सुपर लीग मगध जोन बनाम बेगूसराय मैच में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की ओर से केक काटकर BCA अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी का जन्मदिन मनाया गया।
इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सुपर लिग अंडर 19 मैच में नालंदा के सीनियर अम्पायर परवेज़ मुस्तफा उर्फ़ पप्पू जी सहयोगी अम्पायर के रूप में योगदान दिए, बिहार क्रिकेट संघ द्वारा दिए टी शर्ट को BCA स्टेट पैनल अम्पायर मनमोहन जी द्वारा परवेज़ मुस्तफा को BCA का टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।इस मोके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के पदाधिकारी मौजूद रहे।