नालंदा : नालंदा जिले के दो खेल मैदान में आज से शुरु हुए बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 सुपर लीग में दो मैच खेले गए।
एक मैच बिहारशरीफ़ में जमुई बनाम मिथिला जोन जिसमे मिथिला जोन ने पहली पारी के आधार पर जमुई पर 32 रनो की बढ़त बना ली है तो दूसरा एकंगरसराय में बेगूसराय बनाम मगध जोन जिसमे बेगूसराय मगध जोन से 71 रन पीछे है।
बिहारशरीफ़ में जमुई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 39.5 ओवर में सभी बिकेट खोकर 129 रन बनाए। जमुई की ओर से अनुकूल 40, निशु 18, कृष्णा 15, मोहित 15 और सचिन ने 13 रन का योगदान दिया। मिथिला जोन की ओर से गेंदबाज आदित्य तथा अनमोल ने चार चार और सचिन तथा तेजस्वी ने एक एक विकेट लिए।
जवाब में मिथिला जोन ने अपनी पहली पारी में 37.1 ओवर में दस विकेट खोकर 161 रन बनाए। मिथिला जोन की ओर से अलोक 39, तथागत 27, शिवम् 24, अमित 22, और अलोक तथा वैभव ने 13/13 रनो का योगदान दिया। जमुई की ओर से बदल कुमार ने सात विकेट लिए वहीँ सचिन तथा इशांत ने एक एक विकेट अपने नाम किया। जमुई अपनी दूसरी पारी में 13 ओवर में एक विकेट (सचिन 22) खोकर 71 रन बना चूका है जमुई के अनुकूल 7 नाबाद तथा मोहम्मद तौफ़ीक़ 44 नाबाद अभी खेल रहे हैँ। मिथिला जोन की ओर से अनमोल ने एक विकेट लिया।
वही एकंगरसराय (नालंदा ) में होरहे मगध जोन बनाम बेगूसराय मैच में मगध जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 186 रन ही बना पायी।मगध जोन के बल्लेबाज अभिषेक 36, योगेश 26, संजीव 26, मयंक 21, आदित्य 20, सुमन सौरव 19, रोहित 16, पंकज ने 14 रन बनाये। बेगूसराय के गेंदबाज हर्ष वर्मा ने 7 विकेट, सुधांसु, रामकुमार तथा पृथ्वी ने क्रमशः एक एक विकेट अपने नाम किये।
जवाब में बेगूसराय ने अपनी पहली पारी में 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 115 रन बनाये हैँ जिसमे पृथ्वी 26, विशाल 20, जयंत 35 नाबाद और आशीष 14 नाबाद। मगध जोन की ओर से गेंदबाज सूरज विजय ने 2 और मयंक तथा पंकज ने एक एक विकेट लिए।
अंपायर :
जमुई बनाम मिथिला जोन
मनमोहन
परवेज मुस्तफा
बेगूसराय बनाम मगध जोन
संजय कुमार मोरार
विकास सिंह