पटना, 16 जून। राजधानी पटना से सटे दानापुर स्थित श्रीराम खेल मैदान पर चलने वाली क्रिकेट एकेडमी लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के प्रशिक्षु अब बॉलिंग मशीन से अभ्यास कर सकेंगे।
रविवार यानी 16 जून को पूजा अर्चना के साथ इसकी शुरुआत हुई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव सह स्कूल क्रिकेट के प्रोमोटर संतोष तिवारी ने पूजा-अर्चना कर इसके एकेडमी के बच्चों के लिए समर्पित किया। बॉलिंग मशीन के आने के बाद एकेडमी के प्रशिक्षु काफी खुश नजर आ रहे थे। हर कोई इसके द्वारा फेंके गए बॉल से अभ्यास करने के लिए आतुर था।
इस मौके पर संतोष तिवारी ने कहा कि इस मशीन से यहां के प्रशिक्षुओं को अभ्यास करने पर फायदा होगा। उन्होंने एकेडमी के संचालकों को इसके लिए बधाई देते हुए कहा कि आपके एकेडमी के बच्चे आने वाले दिनों में न केवल एकेडमी बल्कि अपने राज्य का भी नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर एकेडमी के संस्थापक नवीन कुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।