सुपर लीग सिनीयर वर्ग: पीयूष के बाद हर्ष और आकाश की नाबाद शतकीय पारी,पटना का विशाल स्कोर

0

पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे सिनीयर वर्ग के सुपर लीग के तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन पटना की टीम हर्ष और आकाश की नाबाद शतकीय पारी के बदौलत पहली पारी में तीन विकेट पर 579 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुजफ्फरपुर की टीम चार विकेट पर 122 रन बना चुकी है।

पटना की टीम पहले दिन के स्कोर तीन विकेट पर 368 रन से आगे खेलना प्रारम्भ की और पारी की घोषणा तक कोई भी खिलाड़ी आउट नहीं हुआ। हर्ष राज 157 रन (दस चौका और सात छ्क्का)  और आकाश राज 100 रन (सात चौका और एक छ्क्का) बनाकर नाबाद रहे।

जवाब में उतरी मुजफ्फरपुर की टीम के विकेट एक अंतराल पर गिरते रहे। मुजफ्फरपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए चन्द्र प्रकाश 10 रन, शिवम कुमार 4 रन, अदित्या कुमार 5 रन और विकाश रंजन 20 रन बनकर आउट हुए, जबकि सलामी बल्लेबाज अंकित कुमार सिंह 44 रन बनाकर चोटिल हो गए। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अतुल्य प्रियंकर 9 रन तथा अभिनव आलोक 7 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद थे।पटना की ओर से अभिनव ने 3 तथा सूरज ने एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here