ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप : बिहार के यश, सत्यम, अविनाश और प्रखर क्वार्टरफाइनल में

0
पटना, 18 जून। नसीब स्पोट्र्स एकेडमी की मेजबानी में चल रही ऑल इंडिया रैंकिंग अंडर-16 टेनिस चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीत कर बिहार के यश राज,सत्यम प्रकाश, अविनाश राय, प्रखर रंजन ने बालक एकल के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।बालिका एकल के फर्स्ट राउंड मुकाबले में बिहार की मिणाल सिंह, सुकृति और अनन्या अभय ने जीत हासिल की।
दूसरे दिन खेले गए मैचों के परिणाम इस प्रकार हैं-

लड़कों के एकल परिणाम – प्री क्वार्टर फाइनल (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
अमृत वत्स (पश्चिम बंगाल) ने शौर्य आदित्य (बिहार) को 6-0, 6-0, यश राज (बिहार) ने निवान यादव (उत्तर प्रदेश) को 6-2, 6-4, वैभव सरोज (उत्तर प्रदेश) ने कविन ओझा (बिहार) को 6-0, 6-0, सत्यम प्रकाश (बिहार) ने अंकित दोसुजा (तेलंगाना) को 6-0, 6-3, अविनाश रॉय (बिहार) ने अमन सिंह (बिहार) को 6-0, 6-2, प्रखर रंजन (बिहार) ने अमन सिंह (बिहार) को 6-4, 6-2, अर्जुन शर्मा (उत्तर प्रदेश) ने आरव दीप (बिहार) को 6-0, 6-0, यश पटेल (उत्तर प्रदेश) ने अयान यादव, उत्तर प्रदेश को 6-2, 6-2 से हराया।

लड़कों के युगल परिणाम – प्री क्वार्टर फाइनल (16 खिलाड़ियों का ड्रॉ) खिलाड़ी) अथर्व आनंद और सुशांत सिंह ने सार्थक आनंद और वैभव सरोज को 6-2, 6-2, सत्यम प्रकाश और प्रखर रंजन ने प्रशांत वर्मा और आदित्य वैभव को 6-0, 6-0, अविनाश रॉय और अयान यादव ने अद्विक चौधरी और आदित्य शौर्य को 4-6, 6-1, 10-8, यश राज और अबीर रंजन ने अरव दीप और कविन ओझा को 6-1, 6-2 से हराया।

लड़कियों के एकल परिणाम – पहला राउंड (32 खिलाड़ियों का ड्रॉ)
मिनल सिंह (बिहार) ने दिव्या श्री (बिहार) को 6-3, 6-0, आराध्या प्रसाद (महाराष्ट्र) ने काव्या पद्माज (बिहार) को 4-6, 6-0, 6-2, सुकृति (बिहार) ने आशी शर्मा (बिहार) को 6-0, 6-2, अनन्या अभय (बिहार) ने प्रणया कश्यप (बिहार) को 7-5, 6-3 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here