पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट के सुपर लीग मुकाबले के अंतर्गत सैंडीज़ कंपाउंड ग्राउंड,भागलपुर में खेले गए रेस्ट ऑफ सेंट्रल जोन के विरुद्ध खेले गए।
मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के आरव झा ने शानदार ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट (पहली पारी 5 विकेट और दूसरी पारी 3 विकेट) प्राप्त किए और अपनी टीम दरभंगा अंडर-19 को एक पारी और 17 रनों से जीत दिलाई!
आरव झा ने इस सीजन (2023/24) में दरभंगा की ओर से खेलते हुए रणधीर वर्मा अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में अभी तक 27 विकेट ले चुके है!