U-19 सुपर लीग: ड्रॉ हुआ मैच, गोपालगंज को मिला तीन अंक, अभिनव की शानदार गेंदबाजी

0

पटना: पटना के सादिसोपुर ग्राउंड में गोपालगंज और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन के हुए U-19 आयु वर्ग का सुपर लीग का मैच बिना किसी हार जीत के समाप्त हो गया। मैच के अंतिम दिन दोनों टीमों के 26 विकेट गिरे।

पहले दिन के दो विकेट पर 121 रन से आगे खेलती हुई रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की टीम 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और गोपालगंज को पहली इनिंग में 27 रनों की बढ़त मिल गई। दूसरी इनिंग खेलने उतरी गोपालगंज की टीम अभिनव की शानदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 106 रन बना पायी और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन को दूसरी पारी में 134 रन के जीत का लक्ष्य दिया,

जबकि रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की टीम खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 120 रन बनाकर लक्ष्य से 14 रन पीछे रह गई, जिसके कारण गोपालगंज को पहली इनिंग में मिली लीड के आधार पर 3 अंक और रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन को एक अंक दिया गया। गोपालगंज टीम के शुभम पांडे को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, यह खिताब पूर्व खिलाड़ी राहुल कुमार के द्वारा दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: गोपालगंज पहली पारी: आरव आशीष 37 रन, प्रशांत कुमार 2 रन, अनिकेत, मेहँदी और शाश्वत शून्य, विशाल 42 रन, शुभम 47 रन, प्रवीण कुमार 36 रन, दिव्य प्रकाश 17 रन , सुजय शर्मा 15 रन।

गेंदबाजी पहली पारी रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन: हैप्पी कुमार -14-5-22- 5, सत्यम-19-5-74- 2,  अभिनव: 21.1-9-49-2 आयुष11-2-36-1,

 

रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की टीम पहली पारी :  रौनीत गिरि 9 रन, हर्ष राजपूत 16 रन, श्रीमुख 5 रन, दीपेश कुमार गुप्ता 29 रन, अगस्त्या 98 रन, पार्थ 4 रन, अभिनव, गुड्डू और सत्यम शून्य, राहुल यादव 16 रन, सचिन 2 रन ,गेंदबाजी गोपालगंज शुभम पांडे 12-6-39-5, मेहँदी 13-424-3,  प्रशांत 6.4-1-17-1, सूजय 5-0-25-1,

गोपालगंज की टीम दूसरी इनिग: आरव आशीष 17 रन, प्रशांत कुमार 7 रन, अनिकेत- शून्य,  मेहँदी –शून्य, शाश्वत 12 रन,  शुभम 28 रन, प्रवीण कुमार 3 रन, दिव्य प्रकाश 24 रन , सुजय शर्मा शून्य।गेंदबाजी दूसरी पारी रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन: अभिनव सिंह-15.1-5-51-6, आयुष-5-3-13-3,U-19-gopalganj-team.jfif_-200x112 U-19 सुपर लीग: ड्रॉ हुआ मैच, गोपालगंज को मिला तीन अंक, अभिनव की शानदार गेंदबाजी

रेस्ट ऑफ पाटलीपुत्रा ज़ोन की टीम दूसरी पारी :  रौनीत गिरि 2 रन, हर्ष राजपूत 32 रन, श्रीमुख 11रन, दीपेश कुमार गुप्ता 28 रन, अगस्त्या 13 रन, पार्थ 5 रन,  सत्यम-9 रन, अभिनव, गुड्डू और राहुल यादव शून्य, सचिन-  13 रन, गेंदबाजी गोपालगंज प्रशांत 12-3-34-4, अमजद 5.2-0-20-2, मेहँदी 9.4-0-45-1,

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here