आयुष और राजा ने गया टीम पहुँचाया बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 क्रिकेट के सेमीफाइनल में

0

कैमूर : बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित कैमूर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच गया डी.सी.ए. और कटिहार डी.सी.ए. के बीच स्थानीय जगजीवन स्टेडियम, भभुआ में खेला गया जिसमे गया ने कटिहार को 104 रन से पराजित कर इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

सुबह गया डीसीए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया ने निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 279 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसमें आयुष कुमार ने शानदार शतक जड़ते हुए 95 गेंदों में 126 रन बनाया वहीं अभिषेक राज ने 33 गेंद में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली इन दोनों के अलावा पवन भारद्वाज ने 48 गेंद में 32 रन,आदर्श राज ने 28 गेंद में 30 रन और प्रितम राज ने 34 गेंद में 24 रन का योगदान दिया।कटिहार की ओर से पियुष कुमार ने 37 रन खर्च करके 2 विकेट, जितेश और आनंद ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।IMG-20240622-WA0005-200x112 आयुष और राजा ने गया टीम पहुँचाया बीसीए श्यामल सिंहा अंडर-16 क्रिकेट के सेमीफाइनल में

कटिहार की टीम 279 रन का पीछा करते हुए राजा कुमार के फिरकी में फंस कर 31.1ओवर में सभी विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 104 रन दुर रह गई जिसमें अभिनव आर्यन ने 50 गेंद में 41 रन,अर्सलान शाहिद ने 41 गेंद में 39 रन,जितेश कुमार ने 14 गेंद में 28 रन,पियुष कुमार ने 38 गेंद में 25 रन और अभिनव प्रकाश ने 14 रन बनाये।

गया की ओर से राजा कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 37  रन देकर 6 विकेट चटकाये इसके अलावा संगम डे,प्रितम राज और शिवम राज ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।प्लेयर ऑफ़ दी मैच की ट्रॉफी आयुष कुमार को उनके शानदार शतक के लिए कैमूर डीसीए के पुर्व कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ‘मन्नू’ ने प्रदान किया।

मैच के उपरांत कटिहार डीसीए के सभी खिलाड़ियों को कैमूर डीसीए की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।मैच में अंपायरिंग बेगूसराय के शाहिद अख्तर और बक्सर के राजीव कमल मिश्रा व स्कोरिंग सौरव कुमार व विशाल कुमार ने किया।रविवार को समस्तीपुर डीसीए का मुकाबला औरंगाबाद डीसीए से होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here