U-19 सुपर लीग: बेनतीजा रहा मैच रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन को मिला तीन अंक

0

पटना: पटना के सदिशोपुर मैदान में खेले जा रहे U-19 सुपर लीग में रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन और रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन का मैच बिना हार जीत के समाप्त हो गया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन को पहली पारी में मिली बढ़त के लिए तीन अंक और रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन को एक अंक मिले।

रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के पार्थ को दोनों पारी में धैर्य पूर्ण बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जबकि दीपेश गुप्ता रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन की दूसरी पारी में 74 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

मैच के अंतिम दिन रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम पहली पारी के स्कोर नौ विकेट पर 125 रन से आगे खेलते हुए 130 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन की टीम दूसरी पारी में तेज गति से रन बनाते हुए श्रीमुख के 60 रन, पार्थ के 42 रन और दीपेश गुप्ता के नाबाद 72 रन के बदौलत 50.3 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन के प्रथम ने 4 बल्लेबाजों को आउट किया। दूसरी पारी में जीत के लिए 279  रन का लक्ष्य लेकर उतरी रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की टीम 36 ओवर में पाँच विकेट पर 141 रन हीं बना सकी।

रेस्ट ऑफ शाहाबाद ज़ोन की ओर से प्रकाश कुमार 41 रन नाबाद और हर्ष राज 32 तथा संत कुमार 42 रन का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। रेस्ट ऑफ पाटलिपुत्रा ज़ोन के अभिनव ने 3 विकेट झटके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here