पटना : nioc क्रिकेट मैदान में आयोजित टी -20 चैंपियनशिप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में सिटी क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 67 रनों से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुई सिटी क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए जिसमे महिमा 42 रन,रौशन 32 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्पण ने 4 विकेट झटके।
जबाब में उतरी करुणा सीए ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन ही बना सका। जिसमे आयुष 35 रन नाबाद बनाया. गेंदबाजी में रौशन, छोटू, उज्वल,राघव और रियान को 1-1 विकेट मिला।