पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सिनीयर वर्ग के सुपर लीग के मैच में बेगूसराय की टीम टॉस जीतकर पृथ्वी के शतक के बदौलत छ्ह विकेट पर 333 रन बनाकर, मुजफ्फरपुर के सामने काफी मजबूत स्थिति में पहुँच गई है। मुजफ्फरपुर के गेंदबाज सौरव सिंह ने 3 विकेट लिए।
बेगूसराय की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मुरारी कुमार 15 रन, अदित्या सोनी 90 रन, पृथ्वी राज 109 रन, भारत कुमार 2 रन, अतुल प्रकाश 44 रन और दनिश आलम 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि निशित कुमार 45 रन और गुलशन कुमार 12 रन बनाकर क्रीज़ पर सुरक्षित हैं।मुजफ्फरपुर की ओर से सौरव सिंह के 3 विकेट के अलावा ठाकुर देवशीश ने 2 विकेट और नमन सिंह परासर ने एक विकेट लिया।