विद्यार्थी सीसी व एलायंस सीसी पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में

पटना, 23 जून। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति द्वारा आयोजित पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के फाइनल में एलायंस सीसी की भिड़ंत विद्यार्थी सीसी से होगी।

23 जून यानी रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में विद्यार्थी सीसी ने ब्लू स्टार और एलायंस सीसी ने साधनापुरी सीसी को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

विद्यार्थी सीसी बनाम ब्लू स्टार

फतेहपुर ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस ब्लू स्टार ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 94 रन बनाये। जवाब में विद्यार्थी सीसी ने 23.3 ओवर में चार विकेट पर 95 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के प्रियांशु यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

ब्लू स्टार : 20.3 ओवर में 94 पर ऑल आउट सचिन कुमार 12, सुधीर गौतम 12, गुड्डू कुमार 28, अश्विनी राज 20, सुन्नू कुमार यादव 1/26, प्रिंस कुमार 1/13, प्रियांशु यादव 5/21, प्रियांशु 1/22, दिवाकर झा 1/10
विद्यार्थी सीसी : 23.3 ओवर में 4 विकेट पर 95 रन, शुभम पांडेय 35, शशांक कुमार 18, दिवाकर झा 17, अतिरिक्त 16, दिलखुश यादव 1/10, राकेश कुमार 1/14, प्रणव राज 1/7, अश्विनी राज 1/19

एलायंस सीसी बनाम साधनापुरी
खेमनीचक ग्राउंड पर आयोजित इस मैच में साधनापुरी ने टॉस जीता और एलायंस सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। एलायंस सीसी ने पहले बैटिंग करते हुए 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 238 रन बनाये। जवाब में साधनापुरी की टीम मात्र 39 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एलायंस सीसी : 32.4 ओवर में 238 रन पर ऑल आउट, सुमित शर्मा 41, प्रसून्न 33, उत्कर्ष नील 40, पुरुषोत्तम 29, नितिन कुमार 32, आयुष कुमार 30, अतिरिक्त 16, सक्षम 1/18, सन्नी 1/42, चिराग 1/33, अमन चौधरी 1/18, शिवम राज 2/49, राजवीर 2/17, साहिल 1/20
साधनापुरी : 13.1 ओवर में 39 रन पर ऑल आउट नितीश यादव 13, आयुष कुमार 7/22, हर्ष राज 2/9

Related posts

विश्व कैडेट अंडर 08 शतरंज में बिहार की अंकिता को नौवां स्थान

खेल प्राधिकरण के डीजी से मिले खो-खो एसोसिएशन के सचिव, मिला हरसंभव मदद करने का वादा

बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी के 13 खिलाड़ियों का चयन पटना रीजन के लिए