स्व० रणधीर वर्मा सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट: अंगिका ज़ोन और नालंदा का मुकाबला ड्रॉ

0

भागलपुर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय स्व० रणधीर वर्मा अंतर जिला सुपर लीग अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता।

दूसरे दिन के खेल में अंगिका जॉन ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 213 रन ही बना पाई और 16 रन से पीछे रह गई । अंगिकाजॉन की ओर से बल्लेबाजी मैं विनीत, p. pचौधरी ने 51 रन, पीयूष ने 46 रन , और अशरफ ने 42 रन का योगदान दिया। नालंदा की ओर से गेंदबाजी में रिकी शर्मा ने 6 विकेट चटकाए।

नालंदा ने अपनी दूसरी पारी में अपने चार विकेट खोकर 275 रन का लक्ष्य रखा । नालंदा की ओर से बल्लेबाजी में गौतम कुमार ने 114 रन और रिकी ने 104 रन का योगदान दिया। अंगिका जॉन की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने दो विकेट , और रजनीश और लक्ष्मण ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अंगिका जॉन की टीम ने अपनी दूसरी पारी में दिन समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 76 रनही बना पाई और मैच ड्रॉ रहा । अंगिका जॉन की ओरसे बल्लेबाजी मैं विनीत चौधरी ने 28 रन और नीरज ने 24 रन का योगदान दिया । नालंदा की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांश ने दो विकेट चटकाए । इस तरह यह मैच ड्रॉ रहा , और पहले पारी में बढ़त के कारण नालंदा को तीन अंक मिले और अंगिका जॉन को एक ही अंक प्राप्त हुए ।

मैच में अंपायरिंग की भूमिका में बीडीसीए पैनल के अंपायर वेद पकाश व आशुतोष सिंहा थे। बीसीए के द्वारा नियुक्त स्कोरर शिवम कुमार और डिजिटल स्कोरर अंकित अमृत राज थे।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ आनंद कुमार मिश्रा, बीसीए अंगिका जोन के संयोजक सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, , सचिव प्रो मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ जयशंकर ठाकुर , मो मेहताब मेहंदी,जयंतो राज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here