शिवहर : श्री गिरीश नंदन सिंह उर्फ प्रशांत बाबू के ज्येष्ठ पुत्र, बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष, एडवोकेट श्री आशुतोष नंदन सिंह जी का आज दोपहर असामयिक निधन हो गया । उन्हें कल रात को कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद वे पटना के एक निजी अस्पताल में एडमिट किए गये थे । डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका ।
अभी हाल हीं में उन्होंने शिवहर स्थित अपने जय रेस्ट हाउस के नीचे राजा की रसोई नामक उच्च स्तरीय रेस्टोरेंट का शुभारंभ भी किया था ।
वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद अभी हाल हीं में उन्होंने शिवहर कोर्ट में वकालत करना प्रारंभ किया था ।
बिहार क्रिकेट संघ में पिछले कुछ वर्षों में विवाद और क्रिकेट का चोली-दामन का साथ रहा, लेकिन सभी के हर दिल अजीज रहे आशुतोष नंदन सिंह जी। उनके व्यवहार और विचार से सभी प्यार से उन्हें आशु दा हीं कहा करते थे।
शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नविन कुमार ने कहा ” यह क्षति मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है । मैंने अपना बङा भाई खो दिया है, इस सदमे से उबरने में बहुत समय लगेगा । इस दुःख ख़बर पर खेलबिहार के सीईओ राजनंदन जी ने दुःख व्यक्त करते हुई श्रद्धांजलि दी।