Home Bihar cricket association News, बीसीए कोषाध्यक्ष का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति: राकेश तिवारी

बीसीए कोषाध्यक्ष का असामयिक निधन अपूरणीय क्षति: राकेश तिवारी

by Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कोशाध्यक्ष आशुतोष नन्दन सिंह का निधन पटना के एक निजी अस्पताल में हो गया। बीते रात्रि इन्हे दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद इनको कंकड़बाग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, चिकित्सकों के काफी प्रयास के वावजूद इनको नहीं बचाया जा सका।

आशुतोष नन्दन सिंह के असामयिक निधन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि, इनके निधन से बिहार क्रिकेट को आपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।

निधन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जिया उल आरफीन, सी ई ओ मनीष राज, जी एम प्रशासन नीरज सिंह, जी एम  क्रिकेट सुनील सिंह, जी एम अजीत पांडे, अध्यक्ष के निजी सचिव मधु शर्मा, प्रबन्धक ए के चन्दन, कौशल किशोर तिवारी, ओ एस डी मनोज कुमार, बीसीए के मुख्य प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, मीडिया मैनेजर संतोष कुमार झा, लेखापाल मनीष कुमार, अतुल कुमार, बिपिन कुमार आदि ने भी शोक व्यक्त किया। इस दुखद घटना पर सभी जिला संघों के पदाधिकारियों और क्रिकेट से जुड़े व्यक्तियों के द्वारा शोक व्यक्त किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!