विद्यार्थी सीसी ने जीता पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब

पटना, 25 जून। विद्यार्थी सीसी ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है।जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए फाइनल मुकाबले में जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ने एलायंस सीसी को 16 रन से पराजित किया।
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों, लीग संचालन समिति के पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रख कर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिवंगत कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद पटना जिला सीनियर व जूनियर लीग के आयोजन अध्यक्ष धनंजय कुमार, जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी के कोच सह पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर मनीष ओझा, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया।

एलायंस सीसी ने टॉस जीता और विद्यार्थी सीसी को बैटिंग का न्योता दिया। विद्यार्थी सीसी ने प्रियांशु के 35 और शुभम पांडेय के 30 रन की मदद से निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाये। एलायंस की ओर से उत्कर्ष नील ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एलायंस सीसी की टीम 29.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष कुमार ने 41 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर से प्रियांशु ने 3 और प्रियांशु यादव ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रियांशु (35 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

विद्यार्थी सीसी : 30 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन, शुभम पांडेय 30, प्रियांशु 35, मोहम्मद शाहिद 16,दिवाकर झा नाबाद 15,अर्पित कुमार नाबाद 15, अतिरिक्त 16, आयुष कुमार 1/19, हर्ष राज 2/30, उत्कर्ष नील 2/17, सुमित शर्मा 1/30, नितिन कुमार 1/32

एलायंस सीसी : 29.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट सुमित शर्मा 17, उत्कर्ष नील 14, आयुष कुमार 41, रोहित 10, अतिरिक्त 17, शुभम पांडेय 1/27, प्रिंस कुमार 2/27, प्रियांशु यादव 2/28, दिवाकर झा 1/17, प्रियांशु 3/14

Related posts

मुजफ्फरपुर अंडर -19 जिला क्रिकेट लीग में पुलिस लाइन क्रिकेट एकेडमी 43 रनों से जीता।

लिटिल चैंप अंडर-13 स्कूल क्रिकेट लीग अक्टूबर में

मिनिगोल्फ बिहार के जूनियर सब जूनियर टीम घोषित