रणधीर वर्मा अंडर 19 सुपर लीग में गौतम तथा आदित्य का शतक, सेंट्रल जोन बनाम नालंदा मैच ड्रा।

0

नालंदा : रणधीर वर्मा अंडर 19 सुपर लिग गौतम तथा आदित्य का शतक, सुमित ने लिए 14 विकेट। सेंट्रल जोन बनाम नालंदा मैच ड्रा।नालंदा में खेले गए नालंदा बनाम सेंट्रल जोन मैच ड्रा घोषित, पहली पारी की बढ़त से सेन्ट्रल जोन को मिले 3 अंक।टॉस जीतकर सेंट्रल जोन के कप्तान ने नालंदा को बल्लेबाजी करने को दिया।

नालंदा ने पहली पारी में 119 रन बनाये जिसमे गौतम 47 रन, दिव्यांश 14 और ब्रजेश ने 17 रन का योगदान दिया। सेंट्रल जोन की ओर से सुमन ने 8 विकेट तथा आर्यन ने 2 विकेट लिए। सेंट्रल जोन ने पहली पारी में 235 रन बनाये जिसमे आदित्य ने शतक 104 रन, अभिषेक ने 23, आलम, अबू तालिब तथा रौशब ने 18-18 रन बनाये। नालंदा की ऒर से रिक्की ने 4 विकेट, हर्षित ने 4 विकेट तथा दिव्यांश ने 2 विकेट लिए।

वही नालंदा ने दूसरी पारी में 387 रन बनाये जिसमे गौतम ने शतक 132 रन, नीरज 89 रन, राहुल ने 52 रन, रामवर्धन ने 38 रन, रिक्की 28 और गौरव ने 27 रन बनाये। सेंट्रल जोन के सुमन ने 6 विकेट और अलोक, आर्यन तथा कुशदेव ने एक एक विकेट लिए।सेंट्रल जोन के सुमन कुमार 14 विकेट के लिए मैन ऑफ़ दी मैच बने ।अम्पायर की भूमिका आशुतोष कुमार और वेद प्रकाश ने निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here