Home Bihar पटना मुख्यालय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप- VI का आयोजन

पटना मुख्यालय में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप- VI का आयोजन

by Khelbihar.com

Patna : पटना मुख्यालय एनसीसी भवन राजेंद्र नगर में 1 जुलाई से 10 जुलाई 2024 तक आयोजित होने वाली CATC-VI कैंप का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल अभिजात कश्यप कमान अधिकारी प्रथम बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी पटना के निर्देशन में किया जाएगा।

आज कैम्प के ओपनिंग एड्रेस में कमान अधिकारी कर्नल कश्यप ने कहा कि इस कैंप में थल सेना कैंप के लिए चयन किया जाएगा ।इस कैंप में बॉयज कैडेट्स 302 और गर्ल्स कैडेट्स 197 ने भाग लिया ।इसके साथ मैप रीडिंग, ड्रिल ,फायरिंग, फील्ड क्राफ्ट एवं बैटल क्राफ्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

सूबेदार मुमताज़ अहमद ने बताया कि सोशल सर्विस जैसे की सफाई अभियान, डिजास्टर मैनेजमेंट, सेल्फ डिफेंस इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायगा। कैम्प का सफल संचालन की जिम्मेवारी सूबेदार मुमताज अहमद सीनियर जेसीओ को दिया गया है।गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर स्वाति, कुमारी सुप्रिया, कुल एवं आयुषी कुमारी कैडेट्स को प्रशिक्षण देंगे।

इंस्ट्रक्टर नायब सूबेदार दीपक कुमार , बी एच एम मंटू कुमार ,हवलदार गुड्डू कुमार, हवलदार मनजीत कुमार ,हवलदार सोमवीर ,हवलदार संजीत कुमार , हवलदार रम्भू एवं नायक टीपी सिंह सभी को अलग-अलग विषयों प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करेंगे।

Related Articles