पटना : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मुजफ्फरपुर जिला बॉल बैडमिंटन संघ व चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच के द्वारा बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मुजफ्फरपुर में खेली जा रही बैधनाथ प्रसाद मेमोरियल 31वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में किलकारी, पटना ने बेगूसराय को 35-27,35-28 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। फाइनल मैच में किलकारी की ओर से हर्षिता,दिव्या,ख़ुशी,सृष्टि ने एवं बेगूसराय की ओर से कोमल,कशिश,माही ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

इससे पूर्व खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में बेगूसराय ने दरभंगा को 35-28,35-28 से एवं दूसरे सेमीफाइनल में किलकारी ने बाढ़ को 35-15,35-18 से हराया। चैंपियनशिप का तीसरा स्थान बाढ़ व दरभंगा को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने वाली किलकारी की खुशी कुमारी ( फ्रंट ) को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। बेस्ट अपकमिंग प्लेयर्स का पुरस्कार बेगूसराय की कोमल कुमारी को दिया गया।IMG-20250619-WA0006 राज्य जूनियर बालिका बॉल बैडमिंटन में किलकारी चैंपियन

फाइनल मैच के उपरांत विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष -सह- भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता,विशिष्ट प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.राजीव कुमार,डॉ.संजय कुमार,जेडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर डॉ.पंकज कुमार,डॉ.अमृता,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के गौरी शंकर,बीपी इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य सुब्रतो राय ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव राजीव कुमार सिन्हा,आयोजन सचिव राजेश कुमार सिन्हा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष के.के.सिंह ने किया।

इस अवसर पर बिहार पिकलबॉल संघ के सचिव रंजन गुप्ता,संयुक्त सचिव राकेश रंजन, मुकेश रंजन, संजीव रंजन, राजेश रौशन,पंकज कुमार गुड्डू, संदीप कुमार,संतोष श्रीवास्तव,अलका वर्मा, सुषमा सिन्हा, तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप,बेगूसराय के सचिव विकास कुमार, बाढ़ के सतीश कुमार, तकनीकी पदाधकारी विनोद कुमार धोनी, चयनकर्ता दीपक प्रकाश रंजन, बादल कुमार, नेहा रानी सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here