पटना, 21 अक्टूबर। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे अभिषेक मेमोरियल अंडर-16 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 21 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 41 और बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल को 144 रन के भारी अंतर से पराजित किया।
पहला मैच
करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए कुमार शान (60 रन) और कृष (40 रन) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाये। आलोक कुमार यादव ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की टीम 15.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई। आयुष शर्मा ने 31 रन बनाये। टुडू कुमार ने 3 और आकाश कुमार ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के कुमार शान को लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल के उप प्राचार्य राम बाबू ने राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए यश राज (92 रन), उत्सव कुमार (58 रन) और शाश्वत वत्स (44 रन) की शानदार बैटिंग के दम पर निर्धारित 18 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पूरी टीम 18 ओवर में नौ विकेट पर 87 रन ही बना सकी और इस तरह बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 144 रन से जीत गई। विजेता टीम के यश राज को राइज कोचिंग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सतीश कुमार सिंह और संजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया। दोनों टीमों की देर से पहुंचने के लिए ओवर की कटौती की गई थी और मैच 18-18 ओवर का खेला गया।
संक्षिप्त स्कोर
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन, कुमार शान 60, नीरज कुमार 15, कृष 40, आकाश कुमार नाबाद 15, आयुष शर्मा 1/50, रोहित यादव 1/17,आयुष राज 1/29, सम्राट सन्नी 1/23, आलोक कुमार यादव 2/27
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 15.2 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट, शदान सरफराज 12, अभिषेक राज 10, आयुष शर्मा 31, सम्राट सन्नी 14, रोहित यादव 26, अतिरिक्त 21, आकाश कुमार 2/30,नीरज कुमार 1/6, कुमार शान 2/32, अमन यादव 1/13, टुडू कुमार 3/8
दूसरा मैच
बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 18 ओवर में 3 विकेट पर 231 रन, यश राज 92, उत्सव 58,शाश्वत वत्स नाबाद 44, विक्रमादित्य नाबाद 23, अतिरिक्त 13, विकास कुमार झा 1/44, मोनू राय 2/24
लॉ मार्टनियर वर्ल्ड स्कूल : 18 ओवर में 9 विकेट पर 87 रन, क्वैश 18, उत्तम भारद्वाज 21, विकास कुमार झा 16, अतिरिक्त 12, आदर्श राज 2/23, उज्ज्वल राज 3/13, मुन्ना कुमार 1/15, मोहम्दद सालिक 3/14