पश्चिमी चंपारण : जिला क्रिकेट लीग का पांचवा मैच आज मॉडर्न क्रिकेट क्लब और सर्विस क्रिकेट क्लब के बीच बडा रमना स्थित अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया।
मॉडर्न क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया मॉडर्न क्रिकेट क्लब के ओर से विकास ने 41 रन बनाये उनका साथ कोई और खिलाड़ी नहीं दे सके और पूरी टिम 29.2ओवर मे 99 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई अमन और विनय के घातक गंदेबाजी के सामने किसी भी बल्लेबाज की नहीं चली अमन ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 और विनय ने 5.2ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में उतरी सर्विस क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 17 ओवर मे हासिल कर मैच जीत लिया विक्की ने 56 बौल खेलकर 63 रन और अमन 20 बौल खेलकर 16 रन नॉट आउट बनाए आज का मैन ऑफ द मैच अमन को दिया गया अमन ने 4 विकेट लेकर अच्छा गेंदबाजी की कल का मैच स्टार क्रिकेट क्लब और परसौनी के बीच खेला जाएगा