गया, 21 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन गया की मेजबानी में चल रही राज्यस्तरीय बालक अंडर-19 विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए बेगूसराय बनाम रोहतास मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज अभिराज और अनमोल ने अच्छी शुरुआत दिया।
अनमोल ने मात्र 9 गेंदों में 22 रन बनाए अभिराज ने 18 रनों का योगदान दिया। इस मुकाबले में बेगूसराय के प्रियांशु ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रशांत ने दो ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटका।
बेगूसराय ने रोहतास को 46 रनों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए बेगूसराय ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट पर 102 रन बनाये।जवाब में रोहतास की टीम 10 ओवर में मात्र 56 रनों पर सिमट गई।