पटना: 6 नवंबर से मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार और मध्य प्रदेश के बीच होने वाली रणजी ट्रॉफी टीम के लिए मध्य प्रदेश की टीम पटना पहुंच गई है।मध्य प्रदेश टीम के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से नामित रूपक कुमार ने टीम को रिसीव किया। IMG-20250619-WA0006 रणजी ट्रॉफी: मध्य प्रदेश की टीम पहुंची पटना, 6 नवंबर को होगा बिहार से मुकाबला

टीम इस प्रकार है: 1-शुभम शर्मा-कप्तान, 2-कुलवंत खिजरोलिया,3-सागर सोलंकी, 4-रजत पाटीदार, 5-हर्ष गवली, 6-हरप्रीत सिंह, 7- सारांश जैन, 8-कुमार कार्तिकेय, 9-यश दुबे, 10-हिमांशु मंत्री, 11-अरशद खान, 12-शुभांशु सेनापति, 13-अनुभव अग्रवाल, 14-वेंकटेश ईयर, 15-आर्यन पांडे,
सपोर्ट स्टाफः चंद्रकांत पंडित-हेड कोच, रोहन पुणेकर-मैनेजर, मयंक अग्रवाल-ट्रेनर, अभिजीत सायल-फिजियो,तारीख खान (वीडियो एनालिसिस ),ऋतिक चट्टेर्जी -रिकवरी थेरेपी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here