ईस्ट चंपारण: डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) अपनी कार्यकुशलता व समयबद्धता के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध रहा हैं।जिले के कई क्रिकेट खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।
इसीडीसीए सचिव रवि राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि पू.च. में क्रिकेट लगातार बुलंदियों की ओर बढ़ रहा हैं।आज इसीडीसीए के खिलाड़ी सकीबुल गनी बीसीए रणजी टीम का सिर्फ प्रतिनिधित्व ही नही कर रहे हैं बल्कि टीम के रीढ़ बने हुए हैं।
अभी वे बीसीए रणजी टीम के उपकप्तान भी हैं।हाल ही में उन्होंने पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में मजबूत कर्नाटक रणजी टीम के खिलाफ शानदार शतकीय पारी(130 रन) खेली।प्रथम श्रेणी स्तर के मुकाबले में यह उनका पाँचवा शतक था।अपनी प्रतिभा के बदौलत सकीबुल गनी राष्ट्रीय टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
वही इसीडीसीए के एक अन्य खिलाड़ी आयुष कुमार सिंह का भी चयन बिहार (U-19) टीम के लिए हुआ हैं।श्री राज ने बताया कि जिले से पूर्व में भी साबिर खान, बादल कनौजिया,एजाज अंसारी सहित कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बदौलत बिहार क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई हैं।साबिर खान तो इंडिया(U-19) टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।अब सकीबुल गनी और आयुष कुमार सिंह इस कड़ी को आगे बढ़ा रहे हैं।
उपरोक्त दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन व चयन पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम,इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व,सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, सेलेक्शन कमिटि सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,वरिष्ठ खिलाड़ी संत कुमार, रवि चुटुन,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,गुलाब खान,अभिषेक कुमार छोटू(कोच) ने बधाई दिया।