नालंदा:  जिला सीनियर लीग मे आज तीन मैच खेले गए, जिसमे नालंदा ब्लु, नालंदा जूनियर और गेटवे क्लब ने अपने अपने मैच जीते।नालंदा जिला क्रिकेट संघ द्वारा टर्फ विकेट पर खेले जारहे नालंदा जिला सीनियर लीग 2024-25.।

मैच नंबर -1

बिहारशरीफ़ खेल मैदान

मे खेले गए मैच मे नालंदा ब्लु ने लिटिल स्टार क्लब को 61 रनो से हराया। नालंदा ब्लु की टीम 10 विकेट खोकर 146 रन बनाये। जिसमेसचिन 20 रन, अक्षत 14, विश्वजीत 20 और फैज़ान ने 36 रन बनाये। लिटिल स्टार क्लब के गेंदबाज देव रंजन ने दो विकेट तथा नितीश, मोनू और कमलेश ने एक एक विकेट प्राप्त किये।IMG-20250619-WA0006 नालंदा जिला सीनियर लीग में नालंदा ब्लु,नालंदा जूनियर और गेटवे क्लब ने अपने अपने मैच जीते।

जवाब मे खेलते हुए लिटिल स्टार क्लब की पूरी टीम 85 रन ही बना पायी। जिसमे क्षितिज ने 41 रन और मोनू ने 11 रब बनाये। नालंदा ब्लु के गेंदबाज राजीव ने तीन विकेट तथा प्रसंजीत और श्याम ने दो दो विकेट प्राप्त किये।

मैच नंबर 2

एकंगरसराय खेल मैदान

लक्की क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पंकज 30 रन, कुमार नीरज 32, वेदांत 26 और मनदीप के 20 रन के योगदान से 186 रन बनाये। गेटवे क्लब के गेंदबाज कुंदन ने चार विकेट, अरुणेश तीन और राहुल ने दो विकेट अपने नाम किये। जवाब मे खेलते हुए गेटवे क्लब ने 7 विकेट रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन विकिट खोकर 188 रन बनाये जिसमे लव कुमार 57 रन, विराज 62 और आरव रॉय नाबाद 51 रन का योगदान दिए। लक्की क्लब की ओर से मनदीप, प्रिन्स और गोलू ने एक एक विकेट अपने नाम किये। 1000476696-300x225 नालंदा जिला सीनियर लीग में नालंदा ब्लु,नालंदा जूनियर और गेटवे क्लब ने अपने अपने मैच जीते।

मैच नंबर 3

हिलसा खेल मैदान : 

हिलसा मैदान मे खेले गए मैच मे नालंदा जूनियर क्लब ने परसुराय क्लब पर 85 रनो से जीत दर्ज की। नालंदा जूनियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संस्कार नाबाद 58 रन, सूरज 42, दिव्यांश 41, अनिरुद्ध 30 और पंकज 23 रन के पारी की बदौलत तीन विकेट खोकर 221 रन बनाये। परसुरय क्लब के सूरज, बिक्रम और प्रिंस ने एक एक विकेट लिए।

जवाब मे खेलते हुए परशुराय क्लब की पूरी टीम 136 रन ही बना पायी जिसमे प्रीतम ने 58 रन और सूरज ने 33 रन बनाये। नालंदा जूनियर क्लब की ओर से गेंदबाज मोहित, आकाश और दिव्यांश ने दो दो विकेट अपने नाम किये।

नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने बताया के नालंदा जिले के इतिहास मे पहलीबार एक दिन मे तीन लीग मैच खेले गए साथ ही सभी मैच टर्फ विकेट पे खेले जारहे। ये क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा की उपलब्धियों मे एक और उपलब्धि जुड़ गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here