पटना। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में बिहार टीम पारी की हार के करीब पहुंच गई है। हरियाणा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार की पहली पारी 117 रन पर सिमट गई और दूसरी पारी में भी उसके 2 विकेट 40 रन पर गिर चुके हैं। हरियाणा की पहली पारी के आधार पर बिहार अभी 341 रन पीछे है। हरियाणा ने अपनी पहली पारी में 498 रन बनाये हैं।

गुरूग्राम क्रिकेट ग्राउंड (एसआरएनसीसी), सुल्तानपुर में चल रहे इस मुकाबले में हरियाणा ने पहले दिन के 7 विकेट पर 355 रन से आगे खेलना शुरू किया और 122 ओवर में सभी विकेट खोकर 498 रन बनाये।IMG-20250619-WA0006 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी : हरियाणा के खिलाफ बिहार पर पारी की हार का संकट

हरियाणा की ओर से पहली पारी में पार्थ वत्स ने 169, सामंत जाखड़ ने 115, पीयूष दाहिया ने 47, अनुज ठाकराल ने 32, यशवर्धन दलाल ने 38,सर्वेश रोहिल्ला ने 27, आशीष सीवाच ने 15, पार्थ नागिल ने 24 रन बनाये।

बिहार की ओर से मोहम्मद इजहार ने 73 रन देकर 1, हर्ष नंदा ने 73 रन देकर 2, अनूप कुमार ने 121 रन देकर 2,मनीष कुमार ने 88 रन देकर 3,सूरज कश्यप ने 99 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

बिहार की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अनिमेष बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद प्रशांत कुमार और अंकित राज कुछ देर के लिए विकेट पर टिके और 63 रन की साझेदारी की। दूसरा झटका प्रशांत कुमार के रूप में लगा और इसके बाद एक-एक बिहार के बैटर पवेलियन लौटते गए। कप्तान शशांक उपाध्याय और अनूप कुमार ने थोड़ा साथ दिया और स्कोर सभी विकेट खोकर 41.3 ओवर में 117 रन पहुंच पाया और बिहार फॉलोऑन खेलने को विवश हुआ। बिहार के पांच प्लेयरों का खाता नहीं खुला।

बिहार की ओर से पहली पारी में प्रशांत कुमार ने 36, अंकित राज ने 29, शशांक उपाध्याय ने 23, अनूप कुमार ने 18 रन बनाये।

हरियाणा की ओर से पार्थ वत्स ने 25 रन देकर 5, दक्ष कमरा ने 29 रन देकर 3, पीयूष दाहिया 21 रन देकर 1 और अनुज ठाकराल ने 36 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

फॉलोऑन खेलने उतरी बिहार टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय 40 रन पर दो विकेट गिर चुके हैं। प्रशांत कुमार 9 और अंकित राज 14 रन बना कर पवेलियन लौट चुके हैं। सलामी बल्लेबाज अनिमेष 10 और दीपक 4 रन बना क्रीज पर जमे हैं। अंकित राज रन चुराने के फिराक में आउट हुए।

दूसरी पारी में हरियाणा की ओर पीयूष दाहिया ने 20 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here