पटना । झारखंड ने कूच बिहार ट्रॉफी के मुकाबले में तीसरे ही दिन 8 विकेट से हरा अपनी जीत का खाता खोला। बिहार का अगला मुकाबला 28 दिसंबर से पटना में राजस्थान से होगा।

स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बिहार ने पहली पारी में 154 और दूसरी पारी में 121 रन बनाये थे। झारखंड ने अपनी पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई जबकि दो पारी में 2 विकेट पर 89 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। IMG-20250619-WA0006 कूच बिहार: घर पर आकर झारखंड ने बिहार को हराया

खेल के तीसरे दिन शुक्रवार यानी 22 नवंबर को दूसरे दिन के पाँच विकेट पर 80 रन से आगे बिहार ने खेलना शुरू किया और 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से दूसरी पारी में आयुष राज ने 13, अनुभव सिंह ने 17, तौफिक ने 5,मोहम्मद आलम ने शुन्य,पृथ्वी राज ने 13, दीपेश गुप्ता ने 30,गौतम कुमार ने 26, आदित्य राज ने 4, सत्यम कुमार ने 2,आरव झा ने 1 रन बनाये। सुमन कुमार बिना खाता खोले नाबाद रहे।

बिहार की ओर से तनीष और ईशान ओम ने 5-5 विकेट शेयर कर लिये। तनीष ने 46 रन देकर 5 और ईशान ओम ने 28 रन देकर 5 विकेट चटकाये। इस मैच में तनीष ने कुल 10 विकेट अपने नाम किये हैं।

झारखंड को जीत के लिए 87 रन का लक्ष्य मिला। झारखंड को दो झटके जल्दी लगे। यह झटका आदित्य राज ने दो सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद कृष शर्मा और विवेक कुमार ने विकेट पर जम कर झारखंड टीम को जीत दिला दी। झारखंड ने अपनी दूसरी पारी में 29.2 ओवर में 2 विकेट पर 89 रन बनाये। कृष शर्मा ने नाबाद 40 और विवेक कुमार ने नाबाद 37 रन बनाये। रयान ने 2 और विशेष दत्ता ने 10 रन बनाये।

बिहार की ओर आदित्य राज ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये। आदित्य राज ने इस मैच में कुल 7 विकेट चटकाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here