मधुबनी:  जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 – 25 का छठा मैच मधुबनी क्रिकेट क्लब, मधुबनी और हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया के बीच खेला गया।

आज का मैच में मधुबनी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 – 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया।IMG-20250619-WA0006 मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का पहला शतक जड़ा आदित्य,मधुबनी क्रिकेट क्लब जीता

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मधुबनी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 35 ओवर खेलकर अपने 7 विकेट खोकर 294 रन बनाया। बल्लेबाजी में आदित्य ने 134 रन, संजन ने 2 रन, रौनक ने 1 रन, रितिक यादव ने 63 रन, सुमित कुमार ने 26 रन, मो फुरकान ने 22 रन, विवेक ने नाबाद 1 रन और अमरजीत ने नाबाद 4 रन बनाया।

वहीं गेंदबाजी में हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया की ओर से सापेक्ष संजय ने 41 रन देकर 3 विकेट, मो सफरुद्दीन ने 42 रन देकर 3 विकेट, अमित कुमार ने 54 रन देकर 1 विकेट लिये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 294 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब, कोठिया ने 25.5 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 197 रन ही बना सकी

हेमचन्द्र स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अमित ने 11 रन, रूपेश ने 05 रन, सापेक्ष संजय ने 29 रन, मो हिफजुल्लाह ने 78 रन, श्रवण ने 2 रन, रैफी रिज़वान ने 12 रन, मो सफरुद्दीन ने 2 रन, अनुज ने 7 रन और शिवम ने नाबाद 1 रन बनाये।

गेंदबाजी में मधुबनी क्रिकेट क्लब की ओर से सुमित ने 21 रन देकर 3 विकेट, रौनक सिंह ने 62 रन देकर 2 विकेट, अमरजीत, फुरकान और आदित्य ने एक एक विकेट प्राप्त किया।आज का मैन ऑफ द मैच आदित्य को निर्णायक जयशंकर के हाथों प्रदान किया गया।

आज के मैच के निर्णायक जयशंकर कुमार और प्रफुल्ल कुमार थे।रविवार को नारायनपट्टी क्रिकेट क्लब, नारायनपट्टी और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच मैच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here