अररिया : स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम मे 34वाँ भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग ( कॉनसम ट्रॉफी ) का 13 वाँ मैच डीसीए ग्रीन और एंबिशन क्रिकेट क्लब, जोकीहाट के बीच खेला गया ।
डी सी ए ग्रीन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे 7 विकेट खोकर 215 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।डी सी ए ग्रीन की तरफ से खेलते हुए विनित ने 80 रन, अक्षय ने 51 और रोहित राजने 20 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।
एंबिशन क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शम्स रेजा ने 3 विकेट, हामिद ने 2 विकेट और अककदूस ने 2 विकेट चटकाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एंबिशन क्रिकेट क्लब की टीम 25.2 ओवर मे आँल आउट होकर 151 रन ही बना पाई ।
एंबिशन क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए इमरान ने 92 रन, अलीजान ने 16 रन का योगदान अपनी टीम को दिया । डी सी ए ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकीत ने 3 विकेट, संगम और संजिव न 2-2 विकेट चटकाए ।इस तरह से यह मैच मे डी सी ए ग्रीन ने 64 रनो से जीत दर्ज की।
आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार डी सी ए ग्रीन के विनित को दिया गया । आज के मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर और मनीष मन्नू थे।
इस अवसर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि श्री ओमप्रकाश जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य श्री सत्येंद्र नाथ शरण, अशोक मिश्रा, विवेक प्रकाश, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।
कल का मैच
नरपतगंज क्रिकेट क्लब, और डी सी ए येलो के बीच खेला जाएगा ।