पश्चिमी चंपारण:  जिला क्रिकेट लीग 2024-25 मे आज मैच महाराजा क्रिकेट क्लब विद्यार्थी क्रिकेट क्लब किक्रेट क्लब मैनाॅटार के बीच खेला गया।

आज सुबह महाराजा के कप्तान कामरान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया सलामी बल्लेबाजी करने कप्तान कामरान साहब और विक्की उतरे पहला विकेट कमरान के रुप मे गिरा महाराज क्रिकेट क्लब के उमैर के 33 रन के सहारे 10 विकेट के नुकसान पर131 रन बनाए और कोई बल्लेबाज खास नही कर सके विद्यार्थी क्रिकेट क्लब की ओर से दीपक ने 7 ओवर मे 28 रन देकर 4 विकेट।IMG-20250619-WA0006 पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग में महाराज क्रिकेट क्लब जीता

विद्यार्थी क्रिकेट क्लब ओर से सलामी बल्लेबाज आदित्य ने सर्वाधिक 30 रन बनाए और कोई बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके और पूरी टिम 83 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई महाराज क्रिकेट क्लब ने यह मैच 49 रन से जीत हासिल की महाराज के गेंदबाज सरफराज ने 7 ओवर मे 21 रन देकर 4 विकट लिए उनका साथ मिथिलेश ने दिया 7 ओवर 17 2 विकेट लिए।

आज का मैन ऑफ द मैच सरफराज को दिया गया। आज लिग प्रथम चरण समाप्त हुआ सुपर लिग जल्द ही शुरु होगा चारो ग्रुप से दो दो टीम सुपर लिग मे प्रवेश की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here