सारण : आज दिनांक 23/11/2024 को राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में सारण जिला क्रिकेट संघ की सीनियर बालक वर्ग का ग्रुप का लीग मैच का शुभारंभ हुआ आज के मुख्य अतिथि श्री शैलेंद्र सेंगर भाजपा नेता विशिष्ट अतिथि अमितेश रंजन एमडी अमितांश होटल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
शैलेंद्र सिंगर जी को सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया वही अमितेश रंजन जी को सारण जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के संयोजक राजन प्रसाद यादव ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विशेष रूप से अरविंद कुमार सिंह इंटरनेशनल चेस आर्बिटर को श्री सुरेश प्रसाद सिंह ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विशेष रूप से निशांत सिंह, रंजन यादव, सुनील कुमार सिंह को सारण जिला क्रिकेट संघ शॉल और बुके देकर सम्मानित किया इस अवसर पर पॉल इस्माईल विभूति नारायण शर्मा संजय कुमार सिंह रविंद्र कुमार यादव उर्फ रवि राय अमित सिंह खालिद राजू कैशर अनवर दीपांशु सिंह अंपायर गुड्डू यादव रितिक यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।
आज का मैच बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा बनाम S.S.R सोनपुर के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए SSR सोनपुर ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए जिसमें अंकित 36 अनूप 31 मयंक 27 वैभव 17 अंशुमन 15 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा के तरफ से उतम 3 परवीन 2 अभय 1 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा 22 ओवर में 120 रनों पर सिमट गईं जिसमें सुमित 25 परवीन सिंह 22 कुणाल 18 रोहित 11 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए SSR सोनपुर के तरफ से अर्णव 4 रोहित 3 अंशुमन 2 अंकित 1 विकेट लिए मैन ऑफ द मैच अर्णव को दिया गया SSR सोनपुर ने बिहारी दुर्गा क्रिकेट क्लब दिघवारा को 22 रनों से हराया इसकी जानकारी सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव चन्दन शर्मा ने दी