मुजफ्फरपुर: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग के एक अहम मैच में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने विजय क्रिकेट क्लब को 88 रनों से हराकर पूर्ण अंक हासिल किया।
आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 248 रनों का विशाल योग खड़ा किया जिसमें रवि ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए वहीं हरिओम ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली, इन दोनों के अलावा विकास ने 36 एवं दीपराज ने 15 रन अपनी टीम के लिए बनाएं ।गेंदबाजी में विजय क्रिकेट क्लब के तरफ से निशांत ने तीन विवेक ने एक अमित ने एक एवं साकेत में दो विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी विजय क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। विजय क्रिकेट क्लब के तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विवेक ने शानदार 43 रन बनाए वहीं विकास ने 20 एवं आभाष ने 14 रन अपनी टीम के लिए बनाएं ।
गेंदबाजी में पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के तरफ से सुधांशु ने दो सुशांत ने एक अमित ने दो रवि ने एक उत्तम ने एक एवं विकास ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
आज के मैन ऑफ द मैच पुलिस लाइन क्रिकेट अकादमी के रवि को दिया गया ।आज के अंपायर रवि कुमार एवं आलोक कुमार थे वही स्कोरर की भूमिका में अभिषेक कुमार मौजूद थे।