नालंदा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के तत्वाधान में आयोजित नालंदा जिला जूनियर लीग NDJL 2024 में आज दो मैच खेले गए।
मैच -1
नालंदा ए बनाम नालंदा एच। जिसमे नालंदा ए को 10 विकेट से जीत मिली।नालंदा एच ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 30 रन बनाये जिसने मनीष ने 13 रन का योगदान दिया। आशुतोष 10/3, आदित्य 10/2 और सौरव 6/2 विकेट लिए।
जवाब में खेलने उतरी नालंदा ए ने बिना विकेट गवाए 5.2 ओवर में लक्ष हासिल कर लिया जिसमे आदित्य नाबाद 12 तथा अंकित ने नाबाद 4 रन बनाया।नालंदा ए की आशुतोष कुमार मैन ऑफ़ दा मैच बने।
मैच -23
दूसरा मैच नालंदा एफ बनाम नालंदा सी के बीच खेला गया जिसमे नालंदा सी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।नालंदा एफ ने पहलें बल्लेबाजी करते हुए रोहित 49 रन, अर्जुन 15 रन और ममता रॉय 12 रन की मदद से 19.2 ओवर में 114 रन बनाये। मो सैम ने 18/2 और युग सिन्हा 7/2 विकेट लिए।
जवाब में नालंदा सी ने 13.3 ओवर में दो विकेट खोकर 118 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसने युग सिन्हा नाबाद 45, हिमांशु 29 और विजय ने नाबाद 12 रन बनाये। अर्जुन 21/1 और हर्ष 18/1 विकेट लिया।
युग सिन्हा को उनके ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया।
महिला खिलाड़ियों की संख्या कम होने के कारण NDJL -2024 नमें नालंदा की महिला खिलाड़ियों को भी मौका दिया जारहा है जिससे की नालंदा की महिला खिलाड़ियों के खेल में सुधार लाया जा साके।
निर्णायक :
परवेज़ मुस्तफा और मो सब्बीर
स्कोरर : क्षितिज प्रियदर्शी
थर्ड अम्पायर : बिक्रम सोलंकी
ओवज़र्वर : सिकंदर यादव
इस मौके पर आयोजन प्रभारी दीपक कुमार, संतोष पांडेय, एस एम जावेद इक़बाल, विकास कुमार, अंकित, मनीष इत्यादि मौजूद रहे।