नालंदा : बेगूसराय के गाँधी स्टेडियम में खेले जारहे SGFI U17 इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच में नालंदा Mama मधुबनी को 91 रनो से हराया।
नालंदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 163 रन बनाये जिसमे नालंदा के बल्लेबाज आरव रॉय ने अर्धशतक 53 रन, विनीत कुमार 45 रन, लक्की 18, विराज 14 तथा शिवम् ने 12 रन का योगदान दिया।
जवाब में खेलते हुए मधुबनी की पूरी टीम 12.3 ओवर में 72 रन बना पायी। नालंदा के तेज प्रताप ने 4 विकेट और विनीत तथा शिवम ने दो दो विकेट अपने नाम किये।
नालंदा के विनीत कुमार लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ़ दा मैच (45 रन और दो विकेट ) बने।