अररिया जिला क्रिकेट लीग में एफसीए ए विजयी

0

अररिया : स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम मे 34वाँ भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग ( कॉनसम ट्रॉफी ) का 16 वाँ मैच एफसीए ए, फारबिसगंज और एसीए रेड के बीच खेला गया ।

एसीए रेड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर मे अपना 7 विकेट खोकर 176 रनो का स्कोर खड़ा किया।एसीए रेड की तरफ से खेलते हुए आदर्श ने 78 रन, आयुष ने 31 और पार्थ ने 19 रन का योगदान अपने टीम को दिया ।एफसीए ए के तरफ से गेंदबाजी करते हुए आर्यन ने 3 विकेट, संजू ने 2 विकेट और उत्तम ने 1 विकेट चटकाए। IMG-20250619-WA0006 अररिया जिला क्रिकेट लीग में एफसीए ए विजयी

वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एफसीए ए की टीम 20.3 ओवर मे 2 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना ली ।एफसीए ए की तरफ से खेलते हुए अशफाक ने नाबाद 103 रन, यशवर्धन ने 35 रन और आदित्य ने नाबाद 19 रन का योगदान अपनी टीम को दिया । एसीए रेड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उज्ज्वल राज ने 1 विकेट और पार्थ ने 1 विकेट चटकाए ।

इस तरह से यह मैच मे एफसीए ए ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।आज के मैच के मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एफसीए ए के अशफाक को दिया गया । आज के मैच में अंपायर की भूमिका में अश्वनी कुमार और अमन कुमार थे।

इस अवसर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष श्री चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव श्री अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष श्री अमित सेनगुप्ता तथा वरिष्ठ सदस्य शादाब शमीम, अश्वनी कुमार, मनीष कुमार मन्नू, उज्ज्वल, सरवन और ग्राउंड्स मैन राजेश आदि मौजूद थे।

कल का मैच

आयुष 11 और एफसीए बी के बीच खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here