सारण : मड़ावरा में खेले जा रहे हैं अमृतेंस को सारण जिला क्रिकेट लीग आज का 10वां मैच सम्राट क्रिकेट क्लब बनाम युवराज क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जो कि युवराज क्रिकेट क्लब पहेला टोस जीत के बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
25 ओवर में 102 रन बने जिस्में विशाल 32 रन, उत्कर्ष राजपूत 19 रन शुभम राज 10 रन सचिन कुमार 13 रन इन सबों का योगदान रहा गेंदबाजों की तरफ से नीलेश कप्तान 4 विकेट रवि कुमार 3 विकेट अभिषेक कुमार 2 विकेट लिया।
फ़िर जवाब में उतरी सम्राट क्रिकेट क्लब के तरफ से 18.4 ओवर पर विजय हासिल की 5 विकेट से। बल्लेबाज़ का प्रदर्शन विवेक कुमार 55 गेंदों में 39 रनो के खेला अंकित 17 रन 31 गेंदों में बनाया गेंदबाजों का प्रदर्शन कमलेश कुमार दो विकेट विकास कप्तान एक विकेट उत्कर्ष एक विकेट आदर्श एक विकेट निकला इस तरह से आज का मैच शानदार रहा।