मधुबनी:  जिला क्रिकेट लीग दसवां मैच में रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव 2 विकेट से जीता।सचिव काली चरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 – 25 का दसवां मैच डायमंड रेड क्रिकेट क्लब, पंडौल और फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव के बीच खेला गया।

आज का मैच में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 – 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया।IMG-20250619-WA0006 मधुबनी जिला क्रिकेट लीग में रोमांचक मुकाबले में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, उमगांव 2 विकेट से जीता।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 35 ओवर खेलकर अपने 7 विकेट खोकर 199 रन बनाया। बल्लेबाजी में अंकित राज ने 4 रन, विजय कुमार ने 32 रन, क्षितिज ने 41 रन, आयुष ने 52 रन, रवि सिंह ने 32 रन, कैफील ने 16 रन, अभय मिश्रा ने 1 और शशि शेखर ने नाबाद 5 रन बनाया।वहीं गेंदबाजी में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से इरशाद वारसी ने 25 रन 3 विकेट, अमन कुमार झा नन्हे ने 31 रन देकर 2 विकेट और विकाश कुमार झा तथा सरोज यादव ने एक एक विकेट लिये।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 199 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 34 ओवर खेल कर अपने 8 विकेट खोकर 200 रन बना कर मैच 2 विकेट से जीत लिया।फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में अविनाश आर्यन ने 23 रन, सचिन ने 11 रन, सरोज यादव ने 8 रन, गौतम ने 4 रन, विकाश कुमार झा ने 32 रन, इरशाद वारसी ने 12 रन, नरेश सहनी ने 52 रन, अमन कुमार झा नन्हे ने नाबाद 30 रन और इंद्रेश यादव ने नाबाद 2 रन बनाये।गेंदबाजी में डायमंड रेड क्रिकेट क्लब की ओर से आयुष कुमार ने 38 रन देकर 3 विकेट, अभय मिश्रा ने 19 रन देकर 3 विकेट, सत्यप्रकाश और शशि शेखर ने एक एक विकेट प्राप्त किया।

आज का मैन ऑफ द मैच इरशाद वारसी को निर्णायक अनिल कुमार के हाथों प्रदान किया गया।आज के मैच के निर्णायक अनिल कुमार और प्रफुल्ल कुमार कर्ण थे।
कल का मैच सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर और मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बीच मैच खेला जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here