नालंदा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के तत्वाधान में आयोजित नालंदा जिला जूनियर लीग NDJL 2024 में आज एक मैच खेले गए।

नालंदा एफ बनाम नालंदा एच के मैच में नालंदा एफ ने नालंदा एच को 73 रनो से हरा दिया ।नालंदा एफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित कुमार के नाबाद शतक 107 रन ककी मदद से 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन बनाये जिसने रोहित नाबाद 194 रन, आदर्श 14 रन और हर्ष ने 12 रन का योगदान दिया। रहिस यादव ने 27/2 विकेट लिए।IMG-20250619-WA0006 नालंदा जिला जूनियर लीग में रोहित का नाबाद शतक,नालंदा एफ ने नालंदा एच को हराया ।

जवाब में खेलने उतरी नालंदा एच ने 14.3 ओवर में मात्र 94 रन ही बनाकर ऑल आउट होगयी। जिसमे रहिस यादव 43 रन तथा लोकेश ने 16 रन बनाया। ममता रॉय ने 25/2, प्रतियूस 15/5 तथा अर्जुन ने 11/1 विकेट लिए।रोहित कुमार को नाबाद शतक 107 के लिए man of the match दिया गया।

निर्णायक :

परवेज़ मुस्तफा और मो सब्बीर

स्कोरर : क्षितिज प्रियदर्शी

थर्ड अम्पायर : बिक्रम सोलंकी

ओवज़र्वर : सिकंदर यादव

इस मौके पर आयोजन प्रभारी दीपक कुमार, एस एम जावेद इक़बाल, अंकित, मनीष, हैंगार अली, संतोष पांडेय इत्यादि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here